गिरडीह, मई 5 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद चौक पर बड़ी जद्दोजहद के बाद आखिर कार सीओ प्रियंका प्रियदर्शी और पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी के नेतृत्व में मुख्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया। जिससे राहगीरों को काफी हद तक सड़क ज़ाम की समस्या से राहत मिल रही है। बेंगाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार दो दिनों तक प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। बेंगाबाद चौक पर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने की एक चुनौती बनी हुई थी। शांति पूर्ण वातावरण में सड़क से अतिक्रमण हटाने के बाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी और पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने एक साथ मिलकर बेंगाबाद चौक पर सेल्फी ली और इत्मिनान दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...