रामपुर, जुलाई 19 -- अजीतपुर क्षेत्र में शाहबाद मार्ग पर होने वाले जलभराव से आने वाले दिनों में राहत मिल सकेगी। जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। अब अतिक्रमण हटाकर यहां नाले का निर्माण होगा, जिससे जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी। मालूम हो कि आए दिन अजीतपुर मार्ग और गोकुलधाम को जाने वाले मार्ग पर बारिश और नाले के पानी का ओवरफ्लो होता है, जिससे राहत दिलाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी खुद पालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान, पाया कि अजीतपुर चौकी के पास एक नाला जो मुख्य नाले में मिलता है, कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा इस नाले को पाटकर डामरीकरण का कार्य अपने प्रयोग में लिया जा रहा था। जिसके कारण शहर का पानी अवरूद्व होता है। इससे निजात दिलाने के लिए डीएम ने पालिका और जिला पंचायत के जिम्मेदारों को आवश्यक द...