जहानाबाद, जुलाई 23 -- संवदेक द्वारा बिना अतिक्रमण हटाए शुरू कराया गया था काम सड़क पर नाला निर्माण कार्य तत्काल बंद घोसी, निज संवाददाता घोसी नगर पंचायत के घोसी बाजार में बुडको के द्वारा कराए जा रहे नाला खुदाई का काम तत्काल रुक गया है। हालांकि अतिक्रमण के कारण नाला निर्माण में आ रहे व्यवधान को दूर करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सड़क की चौड़ाई की मापी भी करायी गयी है। बिना अतिक्रमण हटाए संवेदक के द्वारा नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था जिसके कारण सड़क और संर्कीण हो जा रही थी। इस मामले में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता बैजनाथ शरण समेत दर्जनों ग्रामीण सड़क किनारे की गई नाला खुदाई के बारे में 22 जुलाई को जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें तत्काल नाला निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई थी। आवेदन में शिकायत...