पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का सबसे बड़ा खामियाजा गरीबों, छोटे व्यापारियों और फुटपाथ पर रोज़ी-रोटी चलाने वालों को भुगतना पड़ रहा है, जबकि बड़े माफिया, रसूखदार और पदाधिकारी सरकारी जमीन पर बेखौफ कब्जा जमाए बैठे हैं। सांसद ने कहा कि बिहार के करीब तीन करोड़ छोटे-छोटे दुकानदार फुटपाथ, सड़क किनारे या सरकारी जमीन पर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं। इनमें बड़ी संख्या ऐसे गरीब परिवारों की है, जो पुश्त-दर-पुश्त सरकारी जमीन पर झोपड़ी डालकर गुजर-बसर कर रहे हैं। लेकिन इन्हीं गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर सबसे पहले निशाना बनाया जा रहा है। उन्...