सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान की शुरुआत सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता तथा नगर परिषद के ईओ बिपीन बैठा के संयुक्त नेतृत्व में की गई। शहर की बढ़ती समस्याओं, जाम की स्थिति, सड़क किनारे अनियमित दुकानें और जगह-जगह फैली गंदगी को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाया है। अभियान के पहले ही दिन गोपालगंज मोड़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। इसमें सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाए गए और मुख्य मार्गों की साफ-सफाई कराई गई। अभियान की शुरुआत गोपालगंज मोड़ से की गई, जहां नगर परिषद की टीम, सफाईकर्मी, जेसीबी और पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क किनारे किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने की प्रक्रिया संचालित की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर के यातायात को सुचारू ब...