बाराबंकी, सितम्बर 28 -- बाराबंकी। एक बार फिर से नगर पालिका का बुलडोजर गर्जा तो फुटपाथ के कब्जेदार गलियों में भाग निकले। इस दौरान टीम ने होर्डिंगें हटवाई तो करीब 15 सीटों को जब्त कर लिया। दोपहर करीब ढाई बजे नगर पालिका परिषद नवाबगंज के कर निर्धारण अधिकारी केके चौबे दलबल के साथ पटेल तिराहा पहुंचे। उनके साथ एक बुलडोजर व दो डंपर भी थे। अभियान के शुरू होते ही फुटपाथ के कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। ठेला दुकानदार तो अपना ठेला व सामान लेकर लिंक मार्गों पर भाग गए। इस दौरान टीम ने 30 बड़ी होर्डिंग व एक सौ छोटी होर्डिंग हटवाई। इसके साथ दुकानदारों की करीब 15 बेंचे जब्त की। इसके साथ ही विजय उद्यान के पास फुटपाथ से सभी दुकानों को हटवा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...