भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में शुक्रवार दोपहर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक महिला फुटकर विक्रेता और अतिक्रमण हटाने वाली टीम के बीच तीखी झड़प हो गई। महिला विक्रेता ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान उसके साथ बदसलूकी की गई। जिसके बाद वह टीम से उलझ पड़ी। विवाद बढ़ता देख, अतिक्रमण शाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव ने तत्काल तिलकामांझी थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हस्तक्षेप करते हुए महिला विक्रेता को हिरासत में ले लिया और उसे थाना ले आई। यह घटना उस समय हुई जब अतिक्रमण हटाने वाली टीम तिलकामांझी से जीरोमाइल चौक, सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर और स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटा रही थी। अभियान के दौरान टीम ने अतिक्रमणकारियों से कुल 9600 रुपये का जुर्माना भी वसूला। अतिक्रमण प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि अभियान के...