मथुरा, जुलाई 25 -- -श्री कृष्ण जन्मस्थान बाजार के दुकानदारों ने बाजार बंद कर जताया आक्रोश मथुरा। श्री कृष्ण जन्म भूमि के बाजार में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का व्यापारियों ने विरोध किया। विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए मथुरा वृंदावन नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को जन्म भूमि के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दुकानदारों का आरोप है कि नाली के बाहर सामान रखा है वह अतिक्रमण है, जबकि नाली के भीतर परिधि में दुकान के अंदर आता है उसको नहीं हटना चाहिए। व्यापारियों की विरोध के बावजूद निगम अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और उनके तिरपाल, काउंटर सहित सामान का क्षतिग्रस्त कर दिया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि निगम के जेसीबी ने पक्षपात करते हुए बाजार में केवल तोड़फोड़ एक साइड में की जबकि हो...