धनबाद, जून 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नगर निगम की ओर से शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का फुटपाथ दुकानदारों ने जोरदार विरोध करने का निर्णय लिया है। पथ विक्रेता समन्वय समिति ने बैठक कर निगम से उजाड़ने से पहले पुनर्वास करने की मांग की। रविवार को बेकारबांध में फुटपाथ दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में हीरापुर, कोर्ट मोड़, धैया समेत अन्य इलाकों के फुटपाथ दुकानदार शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री से पथ विक्रेता आजीविका कानून को रद्द करने की मांग की। फुटपाथ दुकानदारों ने कहा कि हम शांति से इसका हल चाहते थे लेकिन निगम हमें परेशान कर रहा है। नगर निगम ने टाउन वेंडिंग कमेटी को भी भंग करके रखा है। इसका भी विरोध किया जाएगा। बैठक में श्यामल मजूमदार, रितेश बहादुर सिंह, उमेश कुमार, महेश पंडित, विनोद प्रसाद वर्मा, रामचंद्र पासवान, नरेश कुमार कु...