पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जे के खिलाफ जिला प्रशासन ने बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। 14वें दिन चलाए गए इस अभियान में फोर्ड कंपनी चौक, आस्था मंदिर चौक और भट्ठा बाजार क्षेत्र में जेसीबी की गड़गड़ाहट सुनाई दी। प्रशासनिक अमले के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पर तुरंत नियंत्रण रखा जा सके। बुधवार सुबह से ही नगर निगम और पुलिस के संयुक्त दल ने सड़कों के किनारे दुकानों द्वारा कब्जा की गई जगहों, ठेला-खोमचा और अनाधिकृत शेड को हटाने की कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमण हटाओ अभियान देखने वालों का कहना था कि कई दुकानदार प्रशासन की कार्रवाई होते ही खुद अपने तख्तों और बांस के ढांच...