रामगढ़, दिसम्बर 5 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। अतिक्रमण हटाने को लेकर छावनी परिषद की टीम शुक्रवार को एक्शन मोड में नजर आई। चौथे दिन भी पुलिस प्रशासन व परिषद कर्मियों ने संयुक्त अभियान चलाया। मुख्य मार्ग पर उतरकर कार्रवाई की। सड़क से सटे फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटवाया। दुकानदारों को निर्धारित स्थानों पर दुकान लगाने के निर्देश दिए। टीम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि तय स्थल से आगे दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई किया जाएगा। सामान जब्त कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। अभियान में पुलिस के साथ-साथ दुकानदारों की ओर से नेता मुमताज मंसूरी का भी सहयोग रहा। छावनी परिषद परिषद की टीम में ओमप्रकाश चौहान और एसएन राव के नेतृत्व में गया प्रसाद, राजेश कुमार, अनील कुमार, सुरेश प्रसाद, अविनाश गोप सहित कई कर्मी शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों की अव्यवस्थित ...