भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर रेलवे गुमटी संख्या 1 और 2 पर अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा निर्माण कार्य नहीं हो इसकी मॉनिटरिंग आरपीएफ की टीम मॉनिटरिंग कर रही है। आरपीएफ की टीम 24 घंटे देखरेख करने के साथ स्थानीय लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं कि दोबारा किसी भी सूरत में अतिक्रमण हटाए जगहों पर निर्माण नहीं करना है। दरअसल कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को अतिक्रमण करके रखे 25 झुग्गी झोपड़ी को हटा दिया था। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे। बुधवार तक अतिक्रमण हटाने का समय स्थानीय लोगों ने लिया है। रेलवे की टीम प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग कर रहे हैं। नई लाइन के लिए बिछेगी शंटिग लाइन भीखनपुर में रेलवे जिस जगह जमीन खाली कराने पहुंचा था वहां दो शंटिंग लाइन बनाई जानी है। दोनों नई लाइन यार्ड के श...