बागपत, नवम्बर 23 -- रविवार को नगर पालिका बड़ौत के अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी ने टीम के साथ मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान उन्होंने रेहडी, पटरी वालों को सफेद पट्टी के पीछे खड़े होने की हिदायत दी। वहीं व्यापारियों ने कार्रवाई पर नाराजगी जताई और अतिक्रमण का मुख्य कारण सड़क पर वाहनों का खड़ा होना बताया। सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण से हो रही जाम की समस्या को लेकर रविवार को अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी ने स्वयं ही बागडोर संभाल ली। छुट्टी के दिन को भी नजरअंदाज करते हुए उन्होंने मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटवाया। बाजार के बीच में खड़े होकर विक्रय कर रहे ठेले वालों को सफेद पट्टी के पीछे खड़े रहने की हिदायत दी। इसके अलावा रेहडी-पटरी वालों को नियम अनुसार चिंहित जगह पर खड़े होने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सब्जी मंडी में बीच मार्ग पर सामान रखकर ...