मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। पालिका की टीम ने शिव चौक से कोर्ट रोड तक इस अभियान को बडी सख्ती के साथ चलाया है। इस दौरान करीब चार दुकानदारों से 3500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में पालिका टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। नगर मजिस्ट्रेट अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए शिव चौक पर पहुंचे। इस बीच पुलिस और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह भी पालिका टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। नगर मजिस्ट्रेट ने स्वयं पालिका की टीम के साथ शिव चौक से कोर्ट रोड तक इस अभियान को बडी सख्ती के साथ चलाया है। सड़क पर सामान रखने वाले कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। वहीं कुछ द...