सहारनपुर, मार्च 2 -- गंगोह । नानौता चौक पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने जनहित व शासनहित में कमर कस ली है। जल्द ही विशेष अभियान चलाकर स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण के अलावा सरकारी व गैरसरकारी अतिक्रमण हटवाया जायेगा। फिलहाल अतिक्रमण का सर्वे शुरु करके सूची तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। उक्त जानकारी लोकनिर्माण विभाग की सर्वे टीम के प्रभारी शक्ति सिंह ने शुक्रवार को नानौता चौक के अतिक्रमण की सूची तैयार की। उन्होंने बताया कि उन्होंने शौचालय व पुलिस चौकी सहित सरकारी सहित निजी अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया है। शीघ्र ही सबकों नोटिस जारी करेंगें कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...