कुशीनगर, जून 16 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौनी बुजुर्ग टोला कटहरिया निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उसने चकनाली से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। इस गांव के मुसाफिर अंसारी ने आरोप लगाया है कि उसका एक खेत गांव में है। उस खेत में आने जाने एवं सिंचाई के लिए चकनाली ही एक मात्र सहारा है, लेकिन चकनाली पर अतिक्रमण होने के कारण अस्तित्व में नहीं है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजस्व अभिलेख में मौजूद चकनाली को मौके पर अस्तित्व में लाने के लिए पिछले कई वर्षों से तहसील से लगायत जिले तक के अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा चुका है। शिकायत के सापेक्ष हलका लेखपाल ने मौके पर जाकर चकनाली का सीमांकन भी कर दिया। उसके बावजूद चकनाली को अस्तित्व में नहीं लाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने अतिक्रमण करने वाले लोगों पर ...