सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को पांच समस्याएं पहुंची, जिनमें से सफाई सम्बंधी एक समस्या का तत्काल समाधान कराया गया। शेष चार समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड 19 नुमाईश कैंप निवासी ने डाकखाने के पास रखे अवैध खोखे हटवाने के लिए, वार्ड 19 के ही न्यू गोपाल नगर सड़क पर अवैध टैंट हाउस को हटवाने तथा वार्ड 26 सतीवाली गली से गन्ने की रस की ठेलियां हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने उक्त तीनों मामलों में अतिक्रमण प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 20जनकपुरी कॉलोनी निवासी ने कॉलोनी से आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को कार्रवाई के...