भभुआ, नवम्बर 25 -- पटेल चौक, जेपी चौक, कचहरी पथ, सब्जी मंडी रोड से हटवाया अतिक्रमण रोड जाम से निजात दिलाने व यातायात व्यवस्था में सुधार को ले की कार्रवाई (युवा पेज) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में रोड जाम से आमजनों को मुक्ति दिलाने और यातायात व्यवस्था को सुधार करने को लेकर अफसरों ने मंगलवार को अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 25 हजार रुपया जुर्माना भी वसूल किया गया। शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले फुटपाथी दुकानदारों को बताया गया कि वह वेंडर जोन में अपनी दुकान लगाकर कारोबार करें। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान लगो पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को थाने में बैठक करने के बाद 25 ई रिक्शा को भी जब्त किया था। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय व नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में अफसरों की टीम ने शहर ...