कटिहार, दिसम्बर 12 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच-31 किनारे मंगलवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का सकारात्मक असर दिन के साथ-साथ रात में भी साफ दिखा। सड़क के दोनों ओर से अवैध दुकानों, ठेलों और अनियंत्रित पार्किंग हटाए जाने के बाद जहाँ दिन में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही, वहीं रात में भी सड़क पहले से अधिक खुली और व्यवस्थित दिखाई दी। रात के समय की ली गई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पहले जहां सड़क किनारे ठेले, दुकानों और खड़ी गाड़ियों के कारण भारी जाम की स्थिति बन जाती थी, अब वहां वाहनों की रफ्तार बिना बाधा आगे बढ़ रही है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइटें और गुजरते ट्रकों-ऑटो की हलचल यह संकेत दे रही है कि अतिक्रमण हटने से रात का आवागमन भी काफी हद तक सहज हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से शाम ढलते ही इस क्षेत्र में जाम लगना ...