रांची, नवम्बर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के सोदाग निवासी मुशर्रफ अंसारी ने अबू रेहान और फिरोज समेत अन्य के विरूद्ध मारपीट का आरोप लगाया है। इस संबंध में मुशर्रफ ने दोनों के विरूद्ध धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुशर्रफ ने पुलिस को बताया कि उनके पिता मुश्ताक अंसारी की दुकान धुर्वा डैम के पास थी, जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया। हालांकि, दुकान खाली करने का नोटिस भी उन्हें दिया गया था। अतिक्रमण हटने के बाद मंगलवार को दोनों आरोपी पहुंचे और उनके पिता और माता के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान दोनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...