सहरसा, अगस्त 29 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी के आह्वान और नगर निगम की कार्रवाई से सहरसा शहर की सूरत बदलने लगी है। डीबी रोड और वीआईपी रोड से अतिक्रमण हटने के बाद सड़कें अब पहले की अपेक्षा खुली और चौड़ी दिखने लगी हैं। वर्षों से सड़क किनारे बने आशियाने और दुकानें अब धीरे धीरे हटने लगे हैं, यदि सड़क किनारे गिरे मलवा हट जाए तो यातायात सुगम होने के भी आसार है। लेकिन इन सड़कों पर एक बड़ी समस्या अब भी बरकरार है सड़क के बीचों-बीच खड़े बिजली पोल। अतिक्रमण हटने से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह पोल अब सड़क के सुचारू संचालन में बाधक बने हुए हैं। वाहन चालकों को इनके कारण दुर्घटना का खतरा रहता है और चौड़ी सड़क का लाभ भी पूरा नहीं मिल पाता। शहरवासियों की मांग है कि बिजली विभाग अब सजग होकर इन पोल को साइड कर दे। चौड़ी और सुंदर सड़कों का सपना: लो...