रामपुर, मई 10 -- नगर पालिका ने दुकानों के आगे बनाएं गए चबूतरे एवं अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए पांच दिन का समय दिया है। अन्यथा उस पर पालिका को बुल्डोजर गरजेगा। विविध हो कि नगर के मोहल्ला भट्टी टोला में साप्ताहिक पैठ वाली पुलिया के निकट नगर पालिका द्वारा सड़क का चौड़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। चौड़ीकरण की जद में दुकानों के बाहर बने चबूतरे एवं टीन शेड भी आ रहे हैं। जिसको लेकर पालिका स्वयं कब्जा हटाने का अल्टीमेटम भी दे चुका है। साथ ही बीते गुरुवार को जेसीबी लेकर पहुंची पालिका की टीम और दुकानदारों में भी काफी नोंकझोंक देखने को मिली थी। दुकानदारों का आरोप था कि पालिका प्रशासन ने सड़क नपत नहीं करवाई और अब भेदभाव कर कुछ ही दुकानदारों को नोटिस दिए है। कहा कि कार्रवाई हो तो एक तरफ से सभी अतिक्रमणकारियों पर की जाएं।आरोप लगाया नगर में तमाम लो...