मऊ, मई 18 -- पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले कोपागंज-भातकोल मार्ग पर 50 मीटर सीसी रोड का कार्य अतिक्रमण के चलते अधूरा पड़ा हुआ है। लगभग दो वर्ष से रुके कार्य के बाबत भाजपा नेता और अध्यक्ष जिला वालीबाल संघ प्रमोद राय ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा को पत्र लिखकर इसकी जांच कराकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। बताते चले कि कोपागंज के भातकोल मोड़ से लेकर भातकोल बाजार होते हुए मुहम्मदाबाद-घोसी मधुबन तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। इसके अंतर्गत इस मार्ग को सात मीटर चौड़ा किया जाना था। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क का निर्माण योजना के अनुरूप हो चुका है। वहीं कोपगंज नगर पंचायत क्षेत्र में हिकमा से लेकर भातकोल मोड़ तक सीसी रोड का निर्माण किया गया है। जिसमे...