मोतिहारी, जुलाई 11 -- पतौरा पोखरा सिर्फ एक तालाब नहीं बल्कि शहर के लिए एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है। इसका विशाल आकार भूजल को रिचार्ज कर स्थानीय आबादी के लिए पानी का स्रोत प्रदान करता है। यह तालाब आसपास के क्षेत्रों में भूजल स्तर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पतौरा पोखरा का सिकुड़ना और बिगड़ना आसपास के लगभग दो किलोमीटर के दायरे में भूजल स्तर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। जैसे-जैसे तालाब सूखता जाता है या प्रदूषित होता है, यह अपनी रिचार्ज क्षमता खो देता है। इससे हैंडपंप व कुंओं में पानी की कमी हो सकती है। पतौरा के सत्यम कुमार, प्रमोद कुमार, नरेश प्रसाद व सूरज नारायण पटेल कहते हैं कि जल जीवन हरियाली मिशन से इस तालाब का जीर्णोद्धार कर भूजल स्तर को ऊपर उठाया जा सकता है। पतौरा पोखरा का जीर्णोद्धार पतौरा व आसपास के ...