मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर। गोला रोड में मिरचाई बाजार के नाम से जानी जाने वाली मसाला मंडी में कई पुश्तों से कारोबारी मसालों का व्यवसाय करते आ रहे हैं। जगह सीमित है, लेकिन पीढ़ी दर पीढ़ी दुकानें बढ़ती गईं। समस्या यह है कि जिन खड़े मसालों की खुशबू पूरे उत्तर बिहार में फैलती थीं, आज तेजी से उसका दायरा सिमटता जा रहा है। अतिक्रमण के कारण मंडी का मुहाना ही जाम में उलझा रहता है। ऐसे में व्यापारियों का तो वाहन लेकर पहुंचना मुश्किल है ही, खुदरा व्यापारी भी मंडी तक नहीं पहुंच पाते। यहां के व्यवसायियों की मांग है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ठोस पहल करे, साथ ही बाजार समिति में मसाला मंडी के लिए जगह आवंटित की जाए, ताकि इस बाजार को विस्तार मिल सके। गोला रोड स्थित मसाला मंडी को आमतौर पर मिरचाई मंडी के नाम से जाना जाता है। सरैयागंज के पंकज...