भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज चार की खबर अतिक्रमण से सिकुड़ रही गांव के गलियों की चौड़ाई, वाहन चालक परेशान गांव की गली के भूमि में धड़ल्ले से चबूतरा, सीढ़ी और छतों के छज्जा बनाए जा रहे गांव की गलियो को अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन भी ध्यान नही दे रहा भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत के गांव में अतिक्रमण बढ़ने से गलियों की चौड़ाई सिकुड़ रही है। बिहार सरकार की गली के भूमि में धड़ल्ले से चबूतरा, सीढ़ी और छतों के छज्जा बनाए जा रहे हैं। जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। इससे गांव की जिस गली में बस, ट्रक, जैसे बड़े वाहन आसानी से आते जाते थे। अब स्कूली छोटी वाहन और ताजिया एवं दुर्गा पूजा का जुलूस के वाहन को भी चालक चलाने में असमर्थ हो रहे हैं। बुजुर्गों अगनू कुमार व झेगुरी कुमार आदि का कहना है कि पहले प्रखंड मुख्यालय के ...