समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- विद्यापतिनगर। प्रशासनिक शिथिलता के कारण प्रखंड के बाजिदपुर बाजार की सड़क अतिक्रमण के कारण सिकुड़ती जा रही है। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफ़ी परेशानी हो रही है। जानकारी के बावजूद स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। इससे स्थानीय लोगों में क्षोभ व्याप्त है। बताया गया है की राजा चौक से पुल चौक होते बाजिदपुर बाजार की ओर जाने वाली सड़क में लोग दुकान के सामने सामान को रख देते हैं और धीरे धीरे भवन एवं दुकान के निर्माण में मनमानी कर जगह छोड़ने के बजाये अतिक्रमण कर लेते हैं। इससे बाजार की चौड़ी सड़क दिन प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही है। वही पूर्व पीएम इंदिरा गांधी स्मारक चौक के निकट से शनिचरा भुइया स्थान की ओर और काष्ठहारा की तरफ बांध पथ को भी अतिक्रमण कर लेने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। लोग बांध को भी अतिक्रमण कर घर और दुकान का ...