नवादा, जून 6 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल की सिंचाई के लिए प्रमुख रूप से क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए रखने वाली बघेली नदी इन दिनों अतिक्रमण के कारण अपनी पहचान खोते चली जा रही है। इस नदी के किनारों को स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण नदी की धार कुंठित होते चली जा रही है। जो खेती किसानी के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है। नदी के किनारों का अतिक्रमण हो जाने से प्रखंड के दर्जनों गांव के किसानों को सिंचाई की समस्या से जुझना पड़ रहा है। किसानों की सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि सिंचाई के कारण बंजर होने की कगार पर पहुंच गया है। जो किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है। अतिक्रमण से प्रखंड के जोगाचक, जोरावरडीह, गुड़ीघाट, चोंगवा, पनसगवा, बन्दैली कला, बन्दैली खुर्द, रामपुर बलुआ, सलैया, विशनपुर, ओखरिया, पाली, ईंटपकवा...