बगहा, सितम्बर 14 -- बगहा में स्ट्रीट वेंडर सहित नगर के फुटपाथी दुकानदारों के लिए कहीं भी वेंडिग जोन नहीं बनाया गया, जहां जाकर दुकानदार अपनी दुकान लगा सके और अपनी आजीविका चला सके। बगहा नगर परिषद क्षेत्र में वेंडिंग जोन के नहीं होने के कारण नगर में सड़क के दोनों किनारे पर फुटपाथी दुकानदारों के कारण अपनी दुकानों को लगाया जाता है। इससे उन दुकानदारों के साथ ही साथ नगर के आम लोगो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदार विनोद कुमार, मदन साह, सुरेन्द्र सहनी, मोहन प्रसाद आदि की माने तो नगर परिषद की तरफ से चार-पांच वर्ष अभियान चलाकर सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को हटा दिया गया तथा दुकानदारेा को आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही उनके लिए कहीं न कहीं वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। जहां जाकर वे अपनी दुकान लगा सकेंगे। तब से लेकर अब तक नगर परिषद ...