बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- बीहट,निज संवाददाता। अतिक्रमण की वजह से सिंघौल-पकठौल सड़क संकीर्ण हो गई है। आये दिन लोगों को आवागमन में दिक्कत तो होती ही है, साथ ही दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सिंघौल-पकठौल सड़क का हाल में ही जीर्णोद्धार हुआ है। उक्त सड़क सिंघौल, विनोदपुर, रतौली, मिर्जापुर चांद शरीखे कई गांवों को नेशनल हाइवे 31 से जोड़ती है। भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि मिर्जापुर चांद निवासी त्रिवेणी सिंह ने कई महीने पूर्व उक्त सड़क के अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया था। तात्कालीन अंचलाधिकारी ने सड़क की भूमि की पैमादश भी करायी थी लेकिन बाद के दिनों में अंचलाधिकारी के स्थानान्तरण के साथ ही मामला ठंडा पड़ गया और सड़क दिनोदिन संकीर्ण होती जा रही है। श्रीसिंह ने उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट...