कुशीनगर, जून 30 -- कुशीनगर। विशुनपुरा क्षेत्र के भैरोगंज से माघी कोठिलवा होते हुए पड़ोसी राज्य बिहार को जोड़ने वाली पिच सड़क दोनों तरफ से अतिक्रमण होने से संकरी हो गई है। इस वजह से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माघी कोठिलवा के कोटेदार सुमन कुशवाहा ने बताया कि गांव में अन्नपूर्णा भवन नहीं बना है। इस वजह से हर महीने का सरकारी राशन घर पर ही ट्रक से लाकर वितरण किया जाता है। भैरोगंज बाजार से होते हुए मेरे दरवाज़े के सामने से पिच सड़क निकली है, जो बिहार को जोड़ती है। बाजार के पास पुलिया से घर तक सौ मीटर से ज्यादा बगल के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य वाहनचालकों को भी आवागमन में दिक्कतें होती हैं। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी की गई है। इन लोगों ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्द...