गिरडीह, मार्च 11 -- गिरिडीह। चेंबर ऑफ कॉमर्स गिरिडीह के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कें संकीर्ण होने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 सालों में शहर की 120 फीट चौड़ी सड़क घटकर 40 फीट की हो गई है। जो सड़कें 40 फीट की थी वह घटकर 12 फीट की रह गई है। इस मामले से डीसी को अवगत कराया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि गिरिडीह के समस्त शहरी क्षेत्र में वर्ष 1999 में तत्कालीन उपायुक्त सुखदेव सिंह ने पथ निर्माण विभाग एवं नगर निगम के साथ बैठक की थी। जिसमें किस सड़क की कितनी चौड़ाई है। उसके आधार पर सभी स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। उस समय पता चला था कि गिरिडीह टुंडी रोड से पचंबा तक जाने वाली सड़क 120 फीट चौड़ी है और शहर में कोई भी सड़क 40 फुट से कम चौड़ी नहीं है। झुनझुनवाला ने कह...