बक्सर, मई 4 -- श्रद्धालु परेशान नया तालाब के पूर्व में बने मंदिर में जाने वाले रास्ते का मिटा वजूद राज परिवार द्वारा बनवाया गया है मंदिर, श्रद्धालु हो रहे हैं परेशान डुमरांव, निज संवाददाता। नगर में अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य कायम हो गया है। सरकारी जमीन हो या गैरमजरूआ। सभी पर अतिक्रमणकारियों की निगाह लगी रहती है। ये लोग मंदिर की जमीन को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ज्चलंत उदाहरण स्टेशन रोड में नया थाना के पास नया तालाब मंदिर जाने वाले रास्ते का है। मंदिर में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए चबूतरा बनाया गया था। वहीं, रास्ते का समतलीकरण कर पत्थर बिछाए गए थे। तालाब में स्नान करने के बाद कपडो बदलने के लिए धर्मशाला भी बनाया गया था। लेकिन, आज धर्मशाला का अतिक्रमण कर वहां भवन खड़ा कर दिया गया है। वहीं, मंदिर जाने वाले रास्ते का वजूद मिट गया है। जिसस...