गंगापार, जून 9 -- मेजा तहसील क्षेत्र स्थित रामनगर और उंचडीह क्षेत्र के मध्य स्थित दो बड़े बाजार हैं। रामनगर बाजार के चिरैया मोड़ तथा उंचडीह बाजार के सोनार का तारा से शहर आने जाने वाले डग्गामार बसें,ऑटो एवं ई रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है। बाजार के चौराहों तथा मेन बाजार में सड़क की पटरियों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें और बोर्ड लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे बाजार में आवागमन के दौरान जाम लगना आम हो गया है। प्रतिदिन लगने वाले जाम से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि सीएम का सख्त आदेश है कि बाजारों में सड़क की पटरियों पर हुए अवैध रूप से अतिक्रमण और अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई कर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए। लेकिन उक्त बाजारों में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इस बारे में बाजार के लोगों ने बताया कि प्रतिदिन ल...