सीवान, अगस्त 4 -- गुठनी, एक संवाददाता। अतिक्रमण के कारण नगर पंचायत की सड़के सिकुड़ती जा रही है। सड़क पर ही दुकानदारों द्वारा सामानों को रख दिया जाता है। तो कहीं बांस बल्ले से घेर कर त्रिपाल लगा दिया जाता है। तो कहीं बोरी को रखकर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा जमा रखा है। अतिक्रमण के कारण सबसे खराब स्थिति गुठनी के कसेरा टोली, निमतल्ला चौक, सोनार टोली, पुरानी बाजार, मुख्य बाजार, पटेल चौक, मटिकोड़वा, तेनुआ मोड़ आदि जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके कारण सड़क धीरे-धीरे पगडंडी में तब्दील हो गई है। अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई इतनी कम हो गई है कि इसमें चार पहिया और दो पहिया वाहनों के गुजरने की तो बात छोड़िए। इन सड़कों से पैदल जाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर भूल से कोई दो पहिया वाहन लेकर चला गया, तो पूरी बाजार जाम की गिरफ्त में आ जाती...