लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर से निकली सरायन नदी पर अतिक्रमण और सिल्ट भराव के कारण तीन गांवों की फसलें प्रभावित हो गई हैं। ग्राम बहेरा, कंजा और छतौनिया के किसानों का कहना है कि खेतों में जलभराव होने से उनकी फसलें नष्ट हो गई हैं और शेष फसल भी बर्बादी के कगार पर है। किसान प्रमोद कुमार, संदीप, राजाराम, संतोष कुमार, आसाराम, राजेंद्र प्रसाद, रामकृपाल, रोमी वर्मा, रामऔतार, दुलीचंद वर्मा, सियाराम, सर्वेश कुमार और डालचंद सहित कई ग्रामीणों ने एसडीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि सरायन नदी में भारी मात्रा में सिल्ट और कचरा जमा हो गया है। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलरों और अन्य लोगों ने नदी पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जे कर लिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नदी के संकरा होने से खेतों में पानी भर गया, जिससे गेंहूँ, धान और दल...