भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे प्रशासन की ओर से भीखनपुर गुमटी नंबर एक से गुमटी नंबर दो के बीच रलवे की जमीन से पटरी बिछाने को लेकर दो बार अतिक्रमण हटाया गया। आईओडब्लू ओपी भगत ने बताया कि जहां-जहां से अतिक्रमण हटाया गया है उस जगह पर गुरुवार से मिट्टी भराई व जमीन को समतल करने का काम किया जायेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच यार्ड का विस्तारीकरण होना है। यहां पर शंटिंग यार्ड बनाने की योजना है। इस होकर बरारी से स्टेशन तक गंगा का पानी लाने के लिए जलापूर्ति पाइप बिछायी जायेगी। इस मार्ग में एक लाइन बिछायी गयी है, दो लाइन और बिछानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...