अररिया, दिसम्बर 12 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज बाजार में अतिक्रमण के कारण जहां हर रोज भीषण जाम लगती है वहीं दुकानदारों के द्वारा पार्किंग स्थल नहीं छोड़ने से खरीददारी करने आये ग्राहकों के वाहन सड़क किनारे खड़ी रहने पर पुलिस के द्वारा ऑनलाइन जुर्माना काटा जा रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि रानीगंज का ब्लॉक परिसर के सामने से लेकर पूरे बाजार में अतिक्रमण है जबकि ब्लॉक के गेट पर ही कई दुकानें लगी है। हर रोज सीओ बीडीओ सहित कई अधिकारी हर रोज इस होकर गुजरते है लेकिन इन अधिकारियों का अतिक्रमण पर कोई ध्यान नहीं है। यही नहीं रानीगंज मुख्यालय स्थित लालजी हाई स्कूल के समीप केंद्रीय उत्पात विभाग की जमीन पर लोगों का अतिक्रमण है। इस जमीन पर कई दुकानें व घर तक बन गए है। जबकि रानीगंज काली मंदिर चौक के समीप दो तीन बड़े रेडिमेड कपड़े की दुकानें है। इन ...