अमरोहा, अगस्त 11 -- कस्बे के सकतपुर रोड पर अतिक्रमण से स्थानीय लोग परेशान हैं। सड़क पर लकड़ी से भरी ट्रॉली, ट्रक और अन्य वाहनों के खड़ा होने से जाम की समस्या बन रही है। रविवार को कस्बे के लोगों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने थानाध्यक्ष विकास सहरावत को बताया कि आरा मशीनों के पास लकड़ी भरने का कार्य सड़क पर ही किया जाता है। साथ ही सड़क किनारे बजरी-बजरपुट आदि सामान भी डाला जा रहा है। इससे मार्ग संकरा हो जाता है, जिसके चलते आए दिन जाम लगा रहता है। अतिक्रमण से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। उन्हें हर दिन जाम से होकर गुजरना पड़ता है। रक्षाबंधन के दिन भी इस अतिक्रमण ने लोगों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। शिका...