बिजनौर, जुलाई 19 -- धामपुर। अति पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष तेजपाल सिंह सैनी एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी धामपुर रीतू रानी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ग्राम पंचायत खलीलपुर, मोहल्ला वसंतगढ़, थाना स्योहारा, तहसील धामपुर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण की गंभीर समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अशोक नामक व्यक्ति द्वारा सड़क पर दीवार बना दी गई है और लोहे के तीन-तीन फुट लंबे अवरोधक लगा दिए गए हैं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, ई-रिक्शा और अन्य सामान सड़क पर खड़ा कर देने से आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वहीं, मनजीत नामक व्यक्ति द्वारा सड़क पर मूर्ति रखकर और उसके ऊपर लिस्टर डालकर रास्ता अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। प्र...