पूर्णिया, दिसम्बर 18 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर क्षेत्र के सबसे व्यस्त मार्गों में शुमार अस्पताल रोड पर अतिक्रमण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा स्थायी कब्जा जमा लिया गया है, वहीं कई स्थानों पर पक्का निर्माण तक कर दिया गया है। इसके अलावा दुकानों का सड़क तक फैला सामान, अस्थायी ठेले और अवैध कब्जों के कारण सड़क की चौड़ाई सिमटती जा रही है, जिससे दिनभर भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और एम्बुलेंस को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार जाम में फंसने से आपात स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जो मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है, जबकि पैदल चलने वाले राहगीरों के ल...