उरई, मई 7 -- आटा। अकबरपुर इटौरा की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की वजह से प्रतिदिन जाम की स्थिति बन रही है। जहां सड़क पर दुकानें सज जाती है. हालांकि इस दिशा से होकर प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है। अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। मंगलवार को चार घण्टे जाम में वाहन फसे रहे। कालपी तहसील के ग्राम अकबरपुर इटौरा में पीडब्ल्यूडी व जिला पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण के कारण सड़के संकीर्ण हो गयी हैं। जिसके कारण प्रतिदिन जाम से लोगों को दो चार होना पड़ता है। इस दौरान अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है। स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क का अतिक्रमण करने वालों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सड़क पर भी दुकानें सजा देते हैंइसकी जानकारी अधिकारियों को भी है बावजूद कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि सड़क पर दुकान रहने के कारण अक्सर जाम की समस्य...