छपरा, मार्च 8 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के सरकारी बाजार तिनकोनिया से साधना पुरी पटेल छात्रावास होते हुए रेलवे क्रॉसिंग से उत्तरी दहियावां निकलने वाला खनुआ नाला जलकुंभी और अतिक्रमण से सिकुड़ गया है। नियमित तौर पर सफाई नहीं होने के कारण इस नाला से पानी काफी धीमी गति से निकालकर ग्रामीण इलाकों की ओर जाता है। यह नाला शहर के प्रमुख भागों की जल निकासी का लाइफ लाइन माना जाता है। यह आज सफाई के कारण बदहालल बना हुआ है।वार्ड 24 के अंतर्गत निकलने वाला यह नाला सरकारी बाजार तिनकोनिया, सिविल कोर्ट, पशुपालन विभाग, बी सेमिनरी , साधना पुरी पटेल छात्रावास होते हुए यहां निकलत है जो अतिक्रमण व जलकुंभी का शिकार हो गया है। पहले तो इस नाला पर इस कदर अतिक्रमण कर लिया गया था कि जिला प्रशासन और नगर प्रशासन को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। वहीं दुकानदारों ने इ...