समस्तीपुर, जनवरी 30 -- शहर में करीब 900 स्ट्रीट वेंडर रजिस्टर्ड है। हालांकि नगर परिषद के दौरान ही इनका रजिस्टर्ड किया गया था। जबकि वास्तविक संख्या इससे काफी ज्यादा है। फुटपाथ दुकानदारों की संख्या इतनी है कि हजारों अभी भी रोड किनारे ठेला-खोमचा लगा जीविकोपार्जन कर रहे हैं। शहर के ताजपुर रोड, बस स्टैंड, मारबाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, मगरदही घाट, जैसे बाजारों में भी सैंकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार हैं। फुटपाथ दुकानदारों ने हिन्दुस्तान से बातचीत में खुलकर अपनी बात कही। फुटपाथ दुकानदारों की कई मांगें हैं। कहते हैं कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर, वीआईपी दौरे या अन्य कारणों से महीने में दो-चार दिन तक हटा दिया जाता है। फुटपाथ दुकानदारों की माने तो स्थायी तौर पर जगह देने की व्यवस्था हो। नगर निगम ने वेडिंग जोन के चुनाव की बात कह रह...