मोतिहारी, जनवरी 20 -- शहर के नगर थाना सदर अस्पताल रोड में जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आमलोगों के अलावा सदर अस्पताल व सदर अस्पताल चौक के आसपास स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आए मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि सदर अस्पताल चौक पर ट्रैफिक सग्निल, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है। यहां ट्रैफिक सग्नल लगाया गया था। लेकिन, कुछ ही माह बाद यह ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गया। वहीं सदर अस्पताल चौक पर ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों की तैनाती भी की गई है। लेकिन, इसके बावजूद जाम की समस्या समाप्त नहीं हो पा रही है। नगर निगम की ओर से यहां ट्रैफिक सिग्नल तो लगा दिया गया था। लेकिन, न तो रोड डिवाइडर का निर्माण कराया गया ना ही जेब्रा कॉसिंग आदि की व्यवस्था हो पायी है। सद...