भभुआ, मई 17 -- नालों की सफाई कराने के लिए नगर परिषद के पास नहीं हैं प्रशिक्षित मजदूर, सफाई कर्मियों से नालों की उड़ाही कराती है नप नप क्षेत्र में 15 वर्ष पहले मुख्य नालों का कराया गया था निर्माण भभुआ शहर में अब दो बड़े नालों के निर्माण की शुरू होगी प्रक्रिया (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहरवासी वर्षों से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं। सभापति बदले, अधिकारी बदले, वार्ड भी बदले, पर नहीं बदली तो जलनिकासी की व्यवस्था। शहर की आबादी बढ़ी, क्षेत्रफल बढ़ा, मानव बल बढ़े, पर पिछले डेढ़ दशक में पुराने नालों का पुनर्निर्माण नहीं हुआ। योजना बनी भी तो पुराने नाले को ही विस्तार करने की। नालों का लेबल ठीक नहीं होना, एकसिरे से उड़ाही नहीं कराना और नालों के उपर अतिक्रमण कर कारोबार करना जलभराव का सबसे बड़ा कारण है। हालांकि अब दो पुराने नालों का पुनर...