झांसी, फरवरी 24 -- अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम से जूझ रहा शहर का सुभाष गंज बाजार दुकानें खुलते ही सकरी हो जाती है सड़क, अतिक्रमण से प्रतिदिन लगता है घंटों जाम सुभाष गंज बाजार मण्डी सिफ्ट करने की पहल नहीं चढ़ सकी परवान, जाम के झाम से शहर परेशान फोटो नम्बर 10 सुभाष गंज थोक बाजार में लोडर आदि से लगा जाम फोटो नम्बर 11 सुभाष गंज में सड़क तक सामान निकालकर अतिक्रमण फैलाते दुकानदार झांसी,संवाददाता । सुभाष गंज मार्केट शहर का सबसे बड़ा थोक बाजार है। यहां शहर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों के खरीददारों की भीड़ लगी रहती है। सुबह की रोशनी के साथ बाजार खुलता है और वाहनों की रेलम-पेन व अतिक्रमण से पूरा सुभाष गंज जाम के झाम से जूझना शुरू हो जाता है। सुबह के समय भले ही भारी वाहनों के प्रवेश की पाबंदी लगती हैं, लेकिन लोडर व तिपहियों वाहनों के कारण रानी महल से लेकर सुभ...