दरभंगा, अगस्त 18 -- हर के लहेरियासराय का लोहिया चौराहा अस्त-व्यस्त नजर आता है। सड़क किनारे सजी दुकानें, सड़क पर खड़े टेंपो-टोटो व आवारा पशु यातायात की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। यात्री, दुकानदार, वाहन चालक सब असुविधाओं से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि लोहिया चौराहा 80-85 फीट चौड़ा है। बस या अन्य बड़े वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगी हुई है। इसके बावजूद चौराहा रोजाना जाम रहता है। वाहनों के रेलम-रेला में पैदल क्रॉस करने में भी लोगों को कठिनाई होती है। पर्व-त्योहार के समय में घंटों जाम लगा रहता है। लोग बताते हैं कि लोहिया चौक के विकास का प्रस्ताव कई बार बना, पर धरातल पर कुछ नहीं हुआ। लोग लोहिया चौक के विकास के लिए पार्षद के प्रयासों को सराहते हैं और समस्याओं के लिए नगर निगम को जिम्मेवार ठहराते हैं। लोग बताते हैं कि लोहिया चौराहा सिकुड़कर 20-22 फीट का...