बोकारो, सितम्बर 16 -- चास, प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में अतिक्रमण सहित जाम की समस्या से निपटने को लेकर विशेष योजना के तहत ग्रीन पेच योजना पर काम शुरू किया जाएगा। शहर के खाली स्थान, मुख्य संपर्क पथ किनारे सहित चौक चोराहों पर ग्रीन पेच पार्क तैयार होगा। जिसमें बुजुर्गों के लिए टहलने, बैठने की सुविधा, और सजावटी व ऑक्सीजन देने वाले पौधे सहित लाइटिंग आकर्षण का केन्द्र रहेगा। सड़क किनारे सहित सरकारी कार्यालय, विद्यालयों के समीप ठेला आदि दुकाने से संबंधित मार्ग पर अतिक्रमण व जाम की समस्या से ग्रीन पेच योजना कारगर साबित होगा। साथ ही इससे क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी, पर्यावरण संरक्षण पर काम किया जा सकेगा। निगम क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्ग जिसमें उड़ते धूल की समस्या से स्थानीय सहित राहगीरों को राहत पहुंचेगी। इसके अलावे शहर भी स्मार्ट सिटी की ओर ...