मोतिहारी, अगस्त 27 -- शहर के वार्ड नंबर 03 अंतर्गत जानपुल चौक से सिंघिया गुमटी जाने के रास्ते में बंजरिया के पिपरा स्थित पोखर का जीर्णोद्धार जरूरी है। अतिक्रमण की वजह से इस पोखर का आकार लगातार सिमटता जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस पोखर के समीप सरकारी व गैरमजरूआ जमीन है, जिस पर लोगों की दृष्टि है। कइयों ने तो सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण भी खड़ा कर रखा है। स्थानीय रघुबीर ठाकुर, नागेंद्र प्रसाद, हरेंद्र महतो, वीरेंद्र प्रसाद, बंका ठाकुर, बिंदेश्वरी प्रसाद, श्रीराम प्रसाद, माधोलाल साह ने बताया कि बंजरिया पोखर करीब 31 कट्ठा जमीन में फैला है। मगर अतिक्रमण की वजह से पोखर का आकार छोटा हो रहा है। आसपास के घर का गंदा पानी इसी पोखर में गिराया जा रहा है। इस पोखर का सौंदर्यीकरण बहुत जरूरी है। करीब 100 वर्ष से भी अधिक पुराने इस पोखर के चारों तरफ...